क्या आपको पता है कि देश की पहली महिला प्रोफेशनल एथलीट कौन है? दीपिका चौधरी को भारत की पहली महिला प्रोफेशनल एथलीट के सम्मान से नवाजा गया है. दीपिका को यह उपलब्धि फिगर डिविजन में मिली है जो इंटरनैशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग द्वारा आयोजित की गई थी.
दीपिका पहली फिगर एथलीट हैं जिन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. दीपिका ने 'बैटल ऑफ द बीच' कॉम्पिटिशन में पहला स्थान हासिल किया था. साथ ही 2014 में लॉडेरडेल कप भी जीता था.
फिगर एथलीट के बारे में दीपिका बताती हैं कि यह केवल बॉडी बिल्डिंग नहीं है. इसमें अच्छे मसल्स के साथ-साथ शरीर में जीरो फैट चाहिए होता है.
फिगर एथलीट बनने के सफर के बारे में दीपिका बताती हैं कि वह बॉम्बशेल फिटनेस कंपनी के CEO शेनन डे के एक सेमिनार में गई थीं जहां उन्हें इसके बारे में पता चला और फिर उन्होंने खुद का कॅरियर फिगर एथलीट में बनाने का सोचा.
दीपिका अपने इस सफर को एक आध्यात्मिक यात्रा बताती हैं और कहती हैं कि जब वह वजन हाथ में लेती हैं तो उस समय एक खूबसूरत अहसास होता है.
दीपिका कहती हैं कि भारत में बॉडी बिल्डिंग का कॅरियर बढ़ रहा है और भारत में महिलाओं की भागीदारी से वह अभिभूत हैं. हालांकि वह सरकार की तरफ से इस ओर कम ध्यान देने से वह निराश भी होती हैं.