आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट बैलट की घोषणा की है. यह टूर्नामेंट 1 जून 2017 से 18 जून 2017 तक खेला जाना है. यह क्रिकेट फैन्स के लिए चैंपियंस ट्राफी के 15 मुकाबलों के लिए अप्लाई करने का सुनहरा अवसर है. बच्चों के लिए मैच टिकट की कीमत 5 यूरो और वयस्कों के लिए 20 यूरो प्रति मैच होगी.
यहां कर सकते हैं आवेदन
यह बैलट आगामी 30 दिनों तक आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.icc-cricket.com/tickets) पर खुला रहेगा. क्रिकेट प्रशंसक इसमें अपने मनमुताबिक मैचों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंग्लैण्ड के क्रिकेट कप्तान इयॉन मॉर्गन ने इस मौके पर कहा, 'मैं अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी उत्सहित हूं.'
उन्होंने कहा कि वह दर्शकों के जबरदस्त समर्थन को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 8 क्रिकेट टीमों का खेलना वाकई रोचक होता है. हम हर एक मैच को जीतने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
इस मौके पर आईसीसी के चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक ऐसा इवेंट है जहां टॉप रैंकिंग वाली क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं. हमने दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए कम से कम कीमत पर क्रिकेट मैच की टिकटों के दाम रखे हैं और इसके लिए एक बैलेट प्रक्रिया की शुरुआत की गई है.’
उन्होंने कहा कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट ही नहीं बल्कि दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया की वजह से भी हिट रहा था. क्रिकेट मैच के टिकट मुहैया कराने के लिए इवेंट से 9 महीने पूर्व ही शुरुआत कर दी गई है. इसके साथा ही बैलेट के जरिए एक महीने एडवांस में ही दर्शक अपने मनमुताबिक टूर्नामेंट के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं.