रियो का रोमांच शुरू हो गया है. ओलंपिक में चीन के 412 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इनमें निंग जेटाओ का नाम भी शामिल है, जिन्हें Elle Men मैगजीन ने कवर पेज पर छापा है. 23 साल का ये स्टार स्विमर चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.

वजह है जबरदस्त बॉडी और गुड लुकिंग चेहरा. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ओलंपिक ओपनिंग के दौरान निंग पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे थे. ढेरों लड़कियों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया है.

लड़कियों की है ये खास डिमांड...

एक लड़की ने फोटो के साथ ट्वीट किया 'I've fallen over', I need to touch your abs to get up. इसके बाद ब्राजील, चीन और साउथ कोरिया सहित कई देशों की लड़कियों ने इसी लाइन को ट्वीट कर अपनी चाहत जाहिर की.

यही नहीं कुछ ने तो उन्हें कामदेव भी बताया है. लिखा ‘गर्ल्स दिल थामकर बैठो. ब्राजील में आग लगाने के लिए कामदेव (निंग) आ रहे हैं.’

साउथ कोरिया में हैं ज्यादा फेमस

एशियन गेम्स के दौरान साउथ कोरिया में निंग काफी फेमस हुए. उस वक्त उन्होंने 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीता था.

लड़कियों ने क्या-क्या ट्वीट किया

· कामदेव से कम नहीं हैं निंग. मैं तो उन्हें देखते ही रह गई. मेरा दिल आ गया है उन पर.

· आर मेरे हैंडसम बनने लायक हैं. मैं आपके लिए आपना दैश छोड़ चीन आ सकता हूं.

· निंग मैं भी आपकी तरह क्यूट हूं. क्यों नहीं हम शादी कर लें.

· गर्ल्स घड़ी का अलार्म लगा लो. निंग पानी ही नहीं, हमारे दिल में आग लगा देंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...