ओलंपिक का चौथा दिन हॉकी, बॉक्सिंग और आर्चरी के लिहाज से भारत के लिए अच्छा रहा. इंडियन हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर 36 साल बाद पहली बार प्ले ऑफ मुकाबलों में एंट्री कर ली.

बॉक्सिंग में विकास यादव ने अमेरिकी बॉक्सर को हरा दूसरे दौर में जगह बनाई. आर्चरी में तीरंदाज अतनु दास तीसरे दौर में पहुंच गए. हालांकि रोइंग और शूटिंग से बुरी खबर आई.

रोइंग में दत्तू भोकानाल सिंगल स्कल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल-4 में चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गए. जबकि शूटिंग में हीना सिद्धू का ओलंपिक सफर भी खत्म हो गया.

हॉकी में शानदार कामयाबी...

हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाई. 1980 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम प्ले ऑफ में पहुंची है. भारत के लिए पहला गोल आठवें मिनट में कंगुजम ने किया. इसके बाद दूसरा गोल कोथाजीत खडंगबम ने 35वें मिनट में किया. अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल गोंजालो पिलेट ने 49वें मिनट में किया.

भारत ने सात साल बाद अर्जेंटीना को हराया है. भारत ने आखिरी बार 2009 में अर्जेंटीना को हराया था. भारत का अगला मुकाबला हॉलैंड से होगा.

बॉक्सिंग में भारत की जीत से शुरुआत

विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीत लिया. राउंड ऑफ 64 में उन्होंने अमेरिकी बॉक्सर चार्ल्स कॉनवेल को 3-0 से हरा दिया.

मुकाबले का फैसला जजों के दिए रिजल्ट के आधार पर हुआ. जिसमें विकास ने 84 के मुकाबले 87 अंकों से मैच जीत लिया. अब अगले दौर में राउंड ऑफ 32 में विकास का मुकाबला 13 अगस्त को होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...