तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी कप्तान विराट कोहली की सेना के टॉप आर्डर ने लोगों को खासा निराश किया.
भारत ने मात्र 100 रन के अंदर अपने कीमती चार विकेट खो दिये थे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम मात्र सवा-सौ के स्कोर पर पवेलियन लौट जायेगी. लेकिन भारत की इस डूबती नैया को बचाने का काम किया संकटमोचन आर. अश्विन ने.
अश्विन के नाबाद 75 रनों और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के नाबाद 46 रनों के बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 234 रन बना लिया है. आपको बता दें कि अश्विन ने पहले अजिंक्य रहाणे (35) के साथ 23.3 ओवरों की पार्टनरशिप कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और उसके बाद रिद्धिमान साहा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की नाबाद पारी खेली और इंडिया को संकट से बाहर निकाला.