ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल के बाद से ही टेनिस की चर्चायें हो रही हैं. रविवार का फाइनल इतना रोमांचक था कि भारत और इंग्लैण्ड के बीच टी20 मैच के होने के बावजूद बहुत से दर्शक टेनिस देख रहे थे. कल के मैच से एक और बात साबित हो गई की क्रिकेट के दीवानों से भरे इस देश में टेनिस प्रेमी भी हैं.
कल के मैच के विजेता फेडरर ने यह साबित कर दिया कि असली विजेता कौन है. रोजर फेडरर की यह 18वीं ग्रैंड स्लैम जीत थी. पर नडाल ने हारकर भी कुछ ज्यादा नहीं खोया.
जीत के बाद फेडरर ने यह तक कहा कि टेनिस में अगर ड्रॉ जैसा कुछ होता तो वे नडाल के साथ यह जीत बांटकर खुश होते. कल के मैच के बाद हर तरफ फेडरर की बातें हो रही हैं. पर हम आपको बता रहे हैं नडाल के बारे में कुछ अनसुनी बातें-
1. किंग ऑफ क्ले
स्पेन के खिलाड़ी नडाल को ‘किंग ऑफ क्ले’ के नाम से मश्हूर हैं. उन्हें टेनिस इतिहास में क्ले कोर्ट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कहा जाता है.
2. 8 साल की उम्र में जीता चैंपियनशिप
नडाल ने 8 साल की उम्र में ही अंडर-12 रिजनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया था.
3. फुटबॉल से भी था प्रेम
नडाल को टेनिस और फुटबॉल दोनों खेलों से ही प्रेम था. उनके पिता ने उन्हें टेनिस और फुटबॉल में से किसी एक खेल को चुनने कहा ताकि उनके स्कूल की पढ़ाई पर असर न पड़े. नडाल ने फुटबॉल खेलना छोड़ दिया.
4. 15 साल की उम्र में बन गए प्रोफेशनल