ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया कि उन्होंने विराट कोहली की आलोचना की थी. मैक्सवेल ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और ऑस्ट्रेलियाई टीम असल में भारतीय टेस्ट कप्तान से काफी प्रभावित है.

दाएं टखने में चोट और बाएं पैर की मांसपेशियों में सूजन के कारण मैक्सवेल का पांचवें और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रिपोर्ट को लेकर सफाई दी.

मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बात को गलत तरीके से पेश किया गया. मैंने भी उसे (कोहली को) बधाई दी थी कि वह कितना अच्छा खेला और अपनी टीम को जीत की स्थिति में ले गया.'

मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी बात करके कोहली को लेकर अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया. इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे यह आकलन करने को कहा गया था कि मौजूदा सीरीज में बल्ले से कौन दबदबा बना रहा है और मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिलहाल दुनिया में विराट से बेहतर गेंद को कोई हिट कर रहा है.'

उन्होंने कहा, 'वह मैदान पर जो कर सकता है उससे हमारे में से कई प्रभावित हैं और कैनबरा में वह जिस तरह मैच को हमारे से दूर ले जा रहा था उसे रोकना काफी हद तक संभव नहीं था.'

मैक्सवेल ने कहा, 'लेकिन मैंने देखा कि इसे ऐसे लिखा गया जैसे मैं निजी तौर पर खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के खेलने के तरीके पर निशाना साध रहा हूं जो पूरी तरह से गलत है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...