अगर आप यह मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले क्रिकेटर हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि इस कारनामें को एक दूसरे क्रिकेटर ने उनसे 13 साल पहले साल 1997 में मुकम्मल किया था. इस क्रिकेटर का नाम बेलिंडा क्लार्क. बेलिंडा एक महिला क्रिकेटर हैं.
क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ खेलते हुए 155 गेंदों में 229 रनों की पारी खेली थी. इस तरह वह विश्व क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनीं. सचिन तेंदुलकर पुरुष क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने जिसे उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मुकम्मल किया था.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान रहीं बेलिंडा क्लार्क 1997 में अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ मुंबई में खेले जा रहे आईसीसी ‘विमन वर्ल्डकप’ में शामिल हुई थीं. ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में 229 बनाए. उनकी इस तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 412 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.
गैर तर्जुबे वाले डेनमार्क के गेंदबाजी आक्रमण को जिस तरह से क्लार्क ने नेस्तनाबूद किया था वह शायद उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा. बाद में हुए साक्षात्कार में क्लार्क ने बताया कि वह इस मैच में पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करना चाहती थीं ताकि वह भारतीय परिस्थितियों के आधार पर अपने आपको ढाल सकें.
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 1991 में पर्दापण किया था और 1994 में वह टीम की कप्तान बनी. अपनी कप्तानी में उन्होंने दो विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के नाम किए. क्लार्क ने साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन