मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे कमाऊ क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बीसीसीआई ने एक फरमान जारी किया है. सूत्रों की मानें तो विराट कोहली को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) का मैनेजर पद छोड़ने के लिए कहा गया है. बता दें कि विराट कोहली फिलहाल श्रीलंका टूर पर हैं और गाल टेस्ट खेल रहे हैं. इसी दौरान बीसीसीआई ने उन्हें यह संदेश भेजा है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के नियम के कौन्फ्लिक्ट औफ इंटरेस्ट के अनुसार, खिलाड़ियों को प्राइवेट फर्म में काम नहीं करने की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट की क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) ने बोर्ड को यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पद पर नहीं रह सकता है. इसी के तहत बीसीसीआई ने विराट से पद त्यागने के लिए कहा है.

हितों के टकराव के मुद्दे पर कोहली से पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर भी सवालों के घेरे मे आ चुके हैं. आने वाले समय में विराट के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों के लिए भी यह फरमान जारी हो सकता है.

देखा जाए तो विराट के लिए ये काम मुश्किल भी नहीं होगा. भारतीय कप्तान को जहां आईपीएल से करोड़ों मिलते हैं, वहीं बीसीसीआई का सलाना कौन्ट्रैक्ट और ब्रांड्स से भी मोटी कमाई होती है. वे कमाई के मामले में पूर्व कप्तान और अपने साथी क्रिकेटर महेंद्र सिंह से भी आगे हैं.

विराट कोहली ने कई स्थानीय टूर्नामेंटों में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व किया है. कप्तान के अलावा बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा सहित करीब सौ भारतीय क्रिकेटरों को सख्त चेतावनी जारी की है. जो किसी न किसी रूप में सार्वजनिक क्षेत्र के फर्म से जुड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर नई दिल्ली में होने वाली अगला एसजीएम में चर्चा की जाएगी.

भारतीय क्रिकेटरों को हमेशा से ही रेलवे, ओएनजीसी, एयर इंडिया, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल, बीएसएनएल, ऑडिट एंड एक्साइज और इनकम टैक्स ऑफिसों में अवैतनिक पद दिए जाते रहे हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह विषय होने वाली बैठक में जरुर चर्चा में होगा और इस पर गहनता से विचार किया जाने वाला है. हम सिर्फ खिलाड़ियों को लेकर ही बैठक नहीं करने वाले है बल्कि कुछ और कंफ्लिक्ट औफ इंटरेस्ट के मामले हैं, जिनपर चर्चा करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों को कई कंपनियों में जैसे ओएनजीसी, एयर इंडिया, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल आदि ने अपनी कम्पनियों में पद से नवाजा हुआ है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...