आईसीसी द्वारा जारी साल 2016 के अवार्ड्स में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है.
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 अवॉर्ड के लिए चुने गए भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुशी जताते हुए कहा है कि ‘उनके लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की तरह यह सम्मान पाना गर्व की बात है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनना और भी खास उपलब्धि है.’
अश्विन साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. अश्विन से पहले यह सम्मान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) को मिला था.
वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुने गये हैं और इसी के साथ द्रविड़ के बाद मात्र दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें एक ही साल में वैश्विक संस्था ने दोनों पुरस्कारों के लिए चुना है. साल 2004 में पूर्व कप्तान द्रविड़ को आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना था.
भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने कहा, 'इस सफलता के लिए मैं बहुत सारे लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे लिए पिछले कुछ साल अहम रहे हैं लेकिन यह साल और भी खास हो गया है. मैंने इस साल जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वह मेरे लिए खेल का सबसे उल्लेखनीय सुधार रहा है. लेकिन इस सफलता के पीछे बहुत सारे लोगों की मेहनत है.'
उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार को यह ट्रॉफी समर्पित करना चाहता हूं. साथ ही आईसीसी और टीम के साथियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे सपोर्ट स्टाफ ने भी बहुत मदद की है. महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम में कई बदलाव आये. एक युवा खिलाड़ी ने कप्तानी संभाली और सही दिशा में टीम को आगे बढ़ाया. इसके अलावा टीम में अब कई नए खिलाड़ी भी हैं.'
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अश्विन को बधाई देते हुएये कहा, 'अश्विन के लिए यह साल यादगार रहा है और उन्होंने मैचों में ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. वह इस युग के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाने के योग्य हैं.'
उन्होंने कहा, 'आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर दोनों पुरस्कारों के लिए चुना जाना बड़ी उपलब्धि है. अश्विन का प्रदर्शन खुद ही यह बयां करता है कि वह इसके हकदार हैं. मैं उन्हें आईसीसी की ओर से बधाई देता हूं.'
इन्हें भी मिल चुका है आईसीसी प्लेयर ऑफ ईयर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का दोहरा अवार्ड
अश्विन से पहले छह खिलाड़ियों जैक्स कैलिस (2005), रिकी पोंटिंग (2006), कुमार संगकारा (2012), माइकल क्लार्क (2013), मिशेल जॉनसन (2014) और स्टीवन स्मिथ (2015) को आईसीसी प्लेयर ऑफ ईयर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का दोहरा अवार्ड मिल चुका है.
अश्विन की अन्य उपलब्धियां
आईसीसीकी टेस्ट टीम-2016 में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय.
लगातार दो साल तक नंबर वन गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय.