कहते हैं रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. क्रिकेट जगत में ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है. क्रिकेट में अकसर ही रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. अपने क्रिकेट करियर में कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाना हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ना नहीं चाहेगा. कुछ ऐसा ही ना चाहने वाला रिकॉर्ड एक भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है.

भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो लगातार 7 बार शून्य पर आउट हुआ था. इनमें से 4 बार वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गया था. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर हैं.

1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेट ओवल में उन्होंने पहली पारी में 19 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गए.

एससीजी में वह पहली गेंद जैसे तैसे खेल गए, लेकिन दूसरी गेंद पर फिर गोल्डन डक पर आउट हो गए. हालांकि अगले टेस्ट मैच में उन्होंने एक रन बना लिया और इसके बाद उन्होंने बल्ला उठाकर इसकी खुशी भी जताई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिर भी उनका मजाक उड़ाते रहे थे. साल 2000-01 में जब ऑस्ट्रेलिया से वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ तो अगर फिर दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट हो गएं.

अजीत ने 1 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. अगरकर के नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज है. भारत की ओर से वह अनिल कुंबले (337) और जवागल श्रीनाथ (315) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट (288) लेने वाले गेंदबाज हैं. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...