एमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने लंदन ओलंपिक 2012 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली एम.सी मैरी कॉम को अपनी 70वीं वर्षगांठ पर लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया है. पांच बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली मैरी कॉम को यह पुरस्कार स्विट्जरलैंड के लुसाने में 20 दिसंबर को एक सम्मान समारोह में दिया जाएगा.
एआईबीए ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. एआईबीए की इस घोषणा पर मैरी कॉम ने कहा, “मैं एआईबीए अध्यक्ष और अधिकारियों का इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये आभार व्यक्त करना चाहती हूं. एआईबीए के इस सम्मान से हमारे देश के युवा मुक्केबाज कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित होंगे. यह मेरे लिये बहुत भावनात्मक और साथ ही प्रेरणादायी दिन है.”
मैरी कॉम ने कहा, “यह मेरे लिए भावनात्मक और प्ररेणादायी दिन है. कई सालों के बाद भी अगर लोग आपको और आपकी उपलब्धि को याद करते हैं तो यह उनकी मेरे प्रति उदारता और प्यार को दर्शाता है. आप सभी का इसके लिए शुक्रिया. मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगी.”