क्रिकेट का खेल हमेशा से ही चमत्कारों का साक्षी बनता रहा है. इस खेल में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है. क्रिकेट में चमत्कारों के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन आज जो हम आपको बताने और दिखाने जा रहे हैं उसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे की 5 साल की उम्र में एक बच्चा अंडर 14 की टीम में है और वह दिल्ली की ओर से खेल रहा है. जी हां, 5 साल का लड़का रुद्र प्रताप बड़े लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा है और वह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
साल 2016 में 5 साल के रुद्र अंडर-14 दिल्ली टीम की ओर से खेल रहे थें, जो अक्सर देखने को नहीं मिलता. जिस तरह का विश्वास रुद्र में देखने को मिल रहा है वह गजब है. वह डेथ ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने अपने विश्वास और क्षमता से गेंदबाजों का सामना कर, उन खिलाड़ियों के सामने असीम प्रतिभा दिखाई जो उनकी उम्र से लगभग ढाई गुना हैं.
रुद्र बल्लेबाजी के लिए किसी मास्टर की तरह अपना गार्ड लेते हैं और वह अपने क्रिकेटिंग गियर से कई चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करते हैं. जैसा कि उनके साइज का क्रिकेट सामान बाजार में उपलब्ध नहीं है तो क्रिकेटिंग मास्टर ने पहले तो टोपी पहनी फिर हैलमेट लगाया ताकि वह हैलमेट को अच्छी तरह से एडजस्ट कर सके. उनके साइज के थाई गार्ड शायद ही बाजार में उपलब्ध होंगे इसलिए उन्होंने कमाचलाऊ रूप में चेस्ट गार्ड का इस्तेमाल किया.