टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को विस्फोटक बल्लेबाज की संज्ञा भी दी जाती है. सहवाग को बेस्ट ओपनर बल्लेबाज भी माना जाता है. सहवाग की यह खूबी थी कि वे बॉल को मैदान के किसी भी कोने में आसानी से पहुंचा देते थे, उन्हें गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ने के लिए भी जाना जाता है.
सहवाग के नाम एक अटूट रिकॉर्ड है जो अभी तक नहीं टूटा. साल 2004 में पाकिस्तान दौरे पर विस्फोटक सहवाग ने एक बॉल में 17 रन बनाने का कारनामा किया था. यह कारनामा सहवाग ने गेंजबाज नवेद उल हसन के खिलाफ किया था जिससे वह बौखला गए थे.
नवेद उल हसन ने तीन लगातार नो बॉल की, जिसमें से दो बॉलों पर चौके लगे. उसके बाद एक सही बॉल की, जिस पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद नवेद ने फिर दो बॉल नोबॉल की, इसमें से एक बॉल पर चौका लगा, जबकि दूसरी पर कोई रन नहीं बना.
इस प्रकार 3 चौके से 12 और पांच नो बॉल के पांच अतिरिक्त रन मिलाकर कुल 17 रन बने थे. नावेद ने उस ओवर में कुल पांच नो-बॉल किया था और सहवाग ने इसमें जबरदस्त स्ट्रोक मारे थे.