भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश को भारत ने 208 रन से हरा दिया. यह भारत की लगातार छठी सीरीज जीत है. इसके अलावा विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया पिछले 19 मैचों से अजेय हैं. इस जीत के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सुनील गवासकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गवासकर के नेतृत्व में टीम इंडिया 18 टेस्ट मैच तक अजेय रही थी. वहीं विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पिछले 19 टेस्ट से हार का मुंह नहीं देखा है.

क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के नाम कई ऐतिहासिक जीत दर्ज हैं. तो आइए जानें, टेस्ट मैचों में भारत की ऐसी ही 10 बड़ी जीतों के बारे में...

भारत-इंग्लैंड

24 अगस्त, 1971 को भारत को इंग्लैंड में पहली टेस्ट जीत हासिल हुई थी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में जीता था, जहां अजीत वाडेकर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी. भारत ने ऐसी टीम को मात दी थी, जो लगातार 26 टेस्ट मैचों में अजेय रही थी.

भारत-पाकिस्तान

1980 के दशक में भारत ने कुल 8 टेस्ट मैचों में विजय हासिल की. इनमें से पहली जीत टीम इंडिया ने जनवरी, 1980 में पाकिस्तानी टीम को 10 विकेट से परास्त कर हासिल की थी. कपिल देव ने पाक टीम के चार विकेट चटकाकर 272 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद उन्होंने 98 गेंदों में 84 रन की पारी भी खेली. सुनील गावस्कर ने 166 रन जड़े थे.

भारत-पाकिस्तान

7 फरवरी, 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले पाकिस्तान के सभी 10 विकेट चटकाकर यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए थे. टेस्ट सीरीज के इस दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर भारत के पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका था. पाकिस्तान के पास 420 रन का टारगेट था. आखिरी दिन पाक ने मैच ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा और भारत को 19 साल बाद अपने चिर प्रतिद्वंदी पर जीत हासिल हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...