यह सच ही कहा गया है कि कभी कभी ताकत से ज्यादा अक्ल काम आती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक गल्फर के साथ. अमेरिका के एक गोल्फर के स्टिक ने उनकी जान बचा ली. स्टिक की मदद से वह 10 फुट के घड़ियाल के हमले को नाकाम करने में सफल रहे.

फ्लोरिडा के नार्थ फोर्ट मायर्स में रहने वाले टोनी आर्ट्स पर घड़ियाल ने हमला करके उनका टखना पकड़ लिया था. ऐसे में उन्होंने अपने पटर (गोल्फ स्टिक, धातु लगी हुई) की मदद से उसे घायल कर दिया.

पानी में ले गया

मीडियो में आई खबरों की मानें तो टोनी ने कहा कि “जब मैं पानी से पांच से छह फुट दूर चल रहा था तब मैंने अचानक पानी में हलचल की आवाज सुनी और मैं समझ गया कि यह घड़ियाल है और उसने मुझे पकड़ लिया. घड़ियाल ने टोनी का दायां टखना पकड़ लिया और उन्हें पानी में ले गया. टोनी ने कहा, मुझे याद है कि मेरा क्लब (गोल्फ की स्टिक) मेरे हाथ में था और जैसे ही वह मुझे कमर तक पानी में ले गया, मैंने उसके सिर पर वार कर दिया. घड़ियाल ने हालांकि आसानी से हार नहीं मानी और जल्द ही मैं छाती तक पानी में चला तया.”

आंख पर वार से बची जान

टोनी ने अंतत: घड़ियाल की आंख के पास वार किया जिससे उनकी जान बची. उन्होंने कहा, मैंने उसकी आंख के पास वार करना शुरू किया. उस पर तीन वार किए और उसने मेरा पैर छोड़ दिया जिसके बाद मैं रेंगते हुए पानी से बाहर आया.

घड़ियाल के हमले के बाद टोनी की मदद के लिए जो लोग पहुंचे वे फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग के अधिकारी थे जिन्होंने बाद में घड़ियाल को पकड़ लिया. टोनी ने घड़ियाल के साथ संघर्ष पर कहा, यह अच्छी बात है कि मेरे पास पटर था. यह अच्छा, मजबूत और भारी पटर था. मुझे लगता है कि गोल्फर को हमेशा अपने हाथ में क्लब रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...