आस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने रविवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किशोर हैं या वयस्क. गौरतलब है कि गुवाहाटी में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से जीत हासिल करने के बाद जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर की शाम को स्टेडियम से होटल लौट रही थी तब उनकी बस पर पत्थर फेंका गया था. इस दौरान बस का शीशा भी टूट गया था, हालांकि इस घटना में किसी भी खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा, अभी तक हुई जांच से पता चला है कि युवक आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के बुरे प्रदर्शन से नाराज थे. उन्होंने मैच शुरू होने से पहले शराब भी पी थी. रात के खाने के बाद, वे शहर की साकुची इलाके के निकट बामूनपारा चौक में गपशप कर रहे थे जहां उन्होंने टीम की बस को जाते देखा और उनमें से एक ने बस पर पत्थर फेंका और वह सब भाग खड़े हुए.

असम के पुलिस प्रमुख ने बताया कि इन चारों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत गिरफ्तार किया गया. युवकों पर 336 (जीवन को खतरे में लाने), 427 (अपमानजनक क्षति) और 511 (अपराध करने का प्रयास) धाराएं भी लगाई है.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस स्थानीय अदालत से युवकों के 10 दिनों की हिरासत की मांग करेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...