दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. 35 वर्षीय स्टेन ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में चार विकेट झटकते हुए भारत के महान तेज गेंदबाज कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

स्टेन के इस प्रदर्शन की मदद से पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के 235 रन के जवाब में 191 रन पर सिमट गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 126/4 के साथ दूसरे दिन तक 170 रन की बढ़त ले ली थी.

डरबन टेस्ट शुरू होने से पहले स्टेन के नाम 433 विकेट दर्ज थे और वह कपिल देव (434 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ दो विकेट दूर थे. स्टेन ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट लिए और 437 विकेट के साथ कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी कर ली और दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए. कपिल देव ने जहां 434 विकेट के लिए 131 टेस्ट खेले थे तो वहीं स्टेन ने 92 मैचों में ही 437 विकेट ले लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं. इसके बाद 708 विकेट के साथ शेन वॉर्न, 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले, 575 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन, 563 विकेट के साथ ग्लैन मैक्ग्रा और 519 विकेट के साथ कोर्टनी वॉल्श का नंबर है, जिन्होंने डेल स्टेन से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...