भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथों लिया है. रवि शास्त्री ने आलोचना का केंद्र बने महेंद्र सिंह धोनी का जोरदार समर्थन करते हुए उन्हें पूरी तरह से टीम मैन बताया है. शास्त्री ने कहा कि कुछ ईर्ष्यालु लोग चाहते हैं कि धोनी के इंटरनेशनल करियर खत्म हो जाए.मालूम हो कि शास्त्री से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी धोनी के प्रति इसी तरह की भावनाएं जता चुके हैं.
धोनी के बचाव में उतरें शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बड़ी संख्या में ऐसे ईर्ष्यालु लोग आसपास हैं जो धोनी का करियर खत्म होते देखना चाहते हैं लेकिन उनके जैसे महान खिलाड़ी अपना भविष्य खुद तय करते हैं. हम जानते हैं कि धोनी टीम में फिट बैठते हैं. वे एक महान लीडर थे और अब टीम मैन के रूप में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि माही एक सुपरस्टार हैं. वे हमारे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. ऐसे में वे हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. भारतीय टीम धोनी की अहमियत को अच्छी तरह से समझती है और इस बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की आलोचना से उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
गौरतलब है कि राजकोट में दूसरे टी20 मैच में धोनी ने 37 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही टी20 मैचों में खेलने के लिए कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी थी. वीवीएस लक्ष्मण, अजित आगरकर और बाद में आकाश चोपड़ा ने कहा था कि चयनकर्ताओं को टी20 में धोनी के विकल्प के रूप में विचार करना चाहिए.