29 अक्टूबर को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिखर धवन के आउट होते ही जब कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरे तो सब को यही लग रहा था कि वे अपनी शानदार फौर्म के चलते लगातार चौथा शतक भी जड़ देंगे. पर ऐसा हो न पाया. लेकिन इस की भरपाई रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू की उम्दा बल्लेबाजी ने पूरी कर दी और भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा कर इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने वनडे में रनों के हिसाब से अपनी तीसरी सब से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उस की सब से बड़ी जीत रही.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया. इस में रोहित शर्मा के 162 और अंबाती रायुडू के 100 शानदार रन शामिल थे. रनों के इस पहाड़ से मेहमान वेस्टइंडीज टीम पर इतना ज्यादा दबाव पड़ा कि वह 36.2 ओवरों में  महज 153 रनों पर आलआउट हो गई.

भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू रहे, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े और भारत के लिए 377 रनों का विशाल अंबार लगा दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ाती चली गई. 77 रन तक पहुंचते पहुंचते मेहमान टीम ने अपने 7 कीमती विकेट गंवा दिए थे. वह तो भला हो कप्तान जेसन होल्डर का जिन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिल कर अपनी टीम के खाते में कुछ रन जोड़े और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...