भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलिया टीम की हालत खराब है. पांच मैच की सीरीज में टीम 3-0 से पिछड़ चुकी कंगारु अब एक अदद जीत की तलाश में है. तीनों ही मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को खेल की हर विधा में फेल साबित किया है. ऐसे में अब आस्ट्रेलिया की लगातार हार को देखते हुए भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सन्यांस ले चुके पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइलक क्लार्क से दोबारा टीम में वापसी के लिए कहा है.
हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि 'मुझे लगता है आस्ट्रेलिया के मौजूदा लाइन अप में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है. टीम में दिग्गज बल्लेबाजों का दौर अब खत्म हो चुका है. इसलिए मैं चाहता हूं कि क्लार्क अपना संन्यास खत्म कर आस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर से बल्लेबाजी करें.
Mate u need to come out of your retirement and start playing again I think.Era of Aussies producing top batsmans is over I feel.No quality https://t.co/kGcovxfJWR
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 24, 2017
माइकल क्लार्क ने ट्विटर के माध्यम से ही हरभजन को जबाव दिया उन्होंने कहा कि, 'मैं यह देख रहा हूं, मेरे पुराने पैर अब कमेंट्री बाक्स के एसी रूम का आनंद ले रहे हैं, आस्ट्रलियाई टीम को कुछ और करना चाहिए.'
I have only just seen this buddy. These old legs of mine are enjoying the air conditioned commentary box Aussies have some work to do! https://t.co/DnlTgdWPif
— Michael Clarke (@MClarke23) September 25, 2017
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ क्लार्क का वनडे रिकार्ड अच्छा रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ 30 मैच खेलकर 39 के औसत से 858 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में क्लार्क ने भारत के खिलाफ 22 मैच में 54 की औसत से शानदार 2049 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.