अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के पुराने नियमों को बदल कर नए नियम लागू कर दिए हैं. इन नियमों को बदलने पर इस साल मई में विचार किया गया था, जिससे अब आईसीसी के द्वारा 28 सितंबर से लागू कर दिया जायेगा. इस नियम में पहली बार हौकी और फुटबौल की तरह क्रिकेट के मैदान पर भी रेड कार्ड का नियम लागू किया जा रहा है.

नए नियम के लागू होते ही दक्षिण अफ्रीका और यूएई में इसी सप्ताह शुरू होने वाले टेस्ट मैचों में गलत व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों को पहली बार रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया जाएगा.

नए नियम मौजूदा भारत-आस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज पर लागू नहीं होंगे, क्योंकि ये सीरीज नियमों की घोषणा से पहले शुरू हो गई थीं.

टीम इंडिया नए नियमों के तहत अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में खेलेगी. यह आस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच होगा.

आईसीसी के महाप्रबंधक क्रिकेट ज्योफ अलार्डिस ने कहा, 'आईसीसी के खेलने के नियमों में ज्यादातर बदलाव एमसीसी द्वारा घोषित क्रिकेट नियमों के बदलाव के परिणामस्वरूप किए गए हैं. हमने हाल में अंपायरों के साथ वर्कशाप पूरी की है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वे सभी बदलावों को समझा लें'

आईसीसी द्वारा बनाये गए नए नियमों पर एक नजर

बैट की एज 40 मिमी से ज्यादा नहीं

बैट की लंबाई और चौड़ाई पर रोक बरकरार रहेगी. साथ ही बल्ले के एज (कोण) की मोटाई 40 मिमी से अधिक नहीं होनी चाहिए. गहराई 67 मिमी तक हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...