सिडनी की बरसात ने औस्ट्रेलिया की और ज्यादा फजीहत होने से बचा लिया वरना जिस तरह से चौथे और आखिरी टैस्ट मैच में भारत के गेंदबाज अपने रंगढंग दिखा रहे थे उस से तो यह सीरीज भारत की झोली में 3-1 से आ जाती. लेकिन कुछ भी कहें इतिहास तो अब रचा जा चुका है.

सोमवार, 7 जनवरी को सिडनी टैस्ट मैच के 5वें दिन जब बरसात के चलते अंपायरों ने मैच खत्म करने का फैसला लिया तो इस के साथ ही भारत ने 4 टैस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. यह जीत इसलिए ऐतिहासिक कहलाई जाएगी क्योंकि साल 1947 से लगातार औस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम वहां आज तक कोई भी टैस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी.

सिडनी वाले आखिरी टैस्ट मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से 7 विकेट पर 622 रन बना कर पारी को घोषित कर दिया था. इस के बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के 5 विकेटों की बदौलत भारत ने औस्ट्रेलिया को उस की पहली पारी में 300 रनों पर समेट दिया था. नतीजतन, भारत ने 322 रनों की बढ़त के साथ औस्ट्रेलिया को फौलोआन दिया, लेकिन उस के बाद मौसम के बिगड़े मिजाज ने मेजबान टीम को इतनी राहत तो दिला ही दी कि यह मैच बिना किसी नतीजे का रहा. सिडनी में बारिश के चलते मैच के चौथे दिन के 2 सैशन और आखिरी दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया.

इस सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर, 2018 से एडिलेड में हुई थी जहां भारत ने मेजबान टीम को 31 रनों से मात दी थी, जबकि इस सीरीज का दूसरा टैस्ट मैच पर्थ में खेला गया था. वहां औस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हारते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था. मेलबर्न में खेले गए तीसरे 'बौक्सिंग डे' टैस्ट मैच  में भारत ने एक बार फिर वापसी की और औस्ट्रेलिया को 137 रनों  से हरा कर सीरीज में 2-1 से बढ़त  हासिल कर ली. सिडनी मैच का नतीजा तो आप को पता ही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...