आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाले अगले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. बता दें कि पिछले हफ्ते आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए पैट कमिंस को वापस बुला लिया था. ऐसे में अब कमिंस की जगह पर टीम में बिग बैश और आईपीएल में अपनी शानदार गेंजबाजी से सबको प्रभावित करने वाले एंड्रयू टाई को शामिल किया गया है. यह टाई के लिए काभी बड़ा मौका है.
बताते चलें कि अगला टी-20 मैच 7 अक्टूबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. दूसरा गुवाहाटी में और तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
टाई की सबसे बड़ी खासियत है उनकी नुक्कल गेंद, जिसके इस्तेमाल से उन्होंने ज्यादातर विकेट लिए हैं. इस गेंद का इस्तेमाल स्पिनर्स करते हैं लेकिन तेज गेंदबाजी में इसका इस्तेमाल कर टाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला देते हैं.
आपको बता दें कि एंड्रयू टाई ने फरवरी में आस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार टी-20 मैच खेला था. आईपीएल में खेलते हुए उनके कंधे में तकलीफ होने की वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे हैं. बिग बैश लीग में पर्थ के लिए खेलते हुए उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट लिए, इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने हैट्रिक लेकर सभी को अपना कमाल दिखा कर चौका दिया था. दो सीजन बेंच पर बैठने के बाद उनको गुजरात के लिए खेलने का मौका मिला और टाई ने हैट्रिक लेकर अपनी काबलियत साबित की.