जैसा की आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा अपने 18 साल पुराने करियर को अलविदा कह चुके हैं. बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टी20 मैच आशीष नेहरा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.

दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में बहुत ही सम्मान के साथ आशीष नेहरा को विदाई दी गई. आशीष को सम्मान देते हुए उनके एक पूर्व साथी क्रिकेटर हेमंग बदानी ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने नेहरा के साथ क्रिकेट खेलते हुए कुछ यादगरों को पलो को साझा किया है. बदानी ने अपने वीडियो में कहा कि मुझे एक घटना याद है जब सौरव गांगुली की कप्तानी में नेहरा ने उनके न डरने की नसीहत दी थी.

इस घटना का जिक्र करते हुए बदानी ने कहा कि यह साल 2004 की बात है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में महत्वपूर्ण सीरीज खेली गई थी. हमने पाकिस्तान के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं पाकिस्तान बहुत अच्छा खेली और आखिरी ओवर में उन्हें 9 या 10 रन मैच को जीतने के लिए चाहिए थे.

उस समय भारतीय टीम दुविधा में थी, किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरी ओवर किससे कराएं. उस समय आशीष नेहरा फाइन लेग पर खड़े थे और वे दौड़ते हुए सौरव गांगुली के पास आए. गांगुली के पास आकर नेहरा ने उनसे कहा “दादा मैं डालता हूं आप डरो मत, मैं आपको मैच जीताकर दूंगा.”

नेहरा ने जो कहा वह करके दिखाया. नेहरा ने ओवर में तीन रन और एक विकेट लेकर पाकिस्तान को करारी मात दी. आपको बता दें कि बदानी ने अपनी इस वीडियो का कैप्शन लिखा है जिस व्यक्ति ने कहा था दादा डरो मत वह खुद दादा निकला. लड़ने की क्षमता और बड़ा दिल है. आपको रिटायर लाइफ के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने भारतीय ध्वज को देश के लिए खेलकर हमेशा उच्च स्थान पर रखा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...