Same-Sex Marriage in India : उत्तर प्रदेश के देवरिया में 8 जनवरी को एक अलग तरह की शादी हुई. इस में दूल्हा और दुलहन दोनों ही लड़कियां थीं. और्केस्ट्रा में बतौर डांसर काम करने वाली इन 2 युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली. दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और 2 साल से पतिपत्नी की तरह साथ रह रही थीं.

दोनों ने अपनी शादी का पहले बाकायदा नोटरी शपथपत्र बनवाया. उस के बाद मंदिर में पूरे विधिविधान व मंत्रोच्चार के साथ शादी की. एकदूसरे को वरमालाएं भी डालीं. एक युवती ने दूसरी युवती के मांग में सिंदूर भरा. इतना ही नहीं, एक युवती वर के ड्रैस में यानी शेरवानी और सिर पर टोपी पहने हुए थी तो दूसरी युवती ने शादी का जोड़ा यानी साड़ी पहन रखी थी. अब यह समलैंगिक शादी पूरे क्षेत्र और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, देवरिया के एक और्केस्ट्रा में ये 2 युवतियां करीब 3 वर्षों से डांस करती आई हैं. डांस के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता नहीं लगा. इस के बाद दोनों ने एकदूसरे के साथ जीनेमरने की कसमें खा लीं और समाज की चली आ रही रीति से विद्रोह करते हुए आपस में शादी करने का फैसला लिया. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. एक लड़की का नाम जयश्री राउल है जिस की उम्र 28 साल है. वहीं दूसरी लड़की का नाम राखी दास है जिस की उम्र 23 साल है.

30 दिसंबर को और्केस्ट्रा संचालक और उस के कुछ साथी दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे और दोनों युवतियों की शादी करने की बात कही. लेकिन मंदिर के महंत ने उच्च अधिकारियों की अनुमति न होने का हवाला देते हुए उन्हें वहां से लौटा दिया. उस के बाद मायूस हो कर सभी लोग वापस लौट गए और भाटपाररानी तहसील जा कर दोनों ने शादी के लिए स्टांपपेपर खरीदा. फिर दूसरे मंदिर में जा कर शादी रचा ली.
इश्क जब परवान चढ़ता है तो फिर वह किसी की भी नहीं सुनता, ऐसा ही कुछ यहां पर भी हुआ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...