भोपाल का यह हादसा दुखद है लेकिन इस का दोहराव किसी और के साथ न हो इसलिए दिखने वाली बहुत सी बातों के अलावा उन कुछ बातों पर भी गौर करना जरूरी है जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

बीती 5 मई को भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले गौरव राजपूत अपनी पत्नी अर्चना और दोनों बेटों 9 वर्षीय आरुष और 2 वर्षीय आरव सहित सीहोर के नजदीक क्रीसेंट वाटर पार्क में गए थे. साथ में, उन की भाभी भी थीं. मकसद था, इतवार की छुट्टी का सही इस्तेमाल करते परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना, जो आजकल बहुत आम चलन है. पेशे से पेपर ट्रेडर गौरव को रत्तीभर भी अंदाजा या एहसास नहीं था कि एक ऐसा हादसा क्रीसेंट में उन का इंतजार कर रहा है जो जिंदगीभर उन्हें सालता रहेगा.

स्विमिंग पूल पर पहुंचते ही सभी ने तैराकी का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया और उस में मशगूल हो गए. इसी दौरान आरुष कब पानी में डूब गया, इस की भनक किसी को नहीं लगी. कुछ देर बाद अर्चना का ध्यान उस पर गया. उन्होंने बेटे को पानी से निकालते पति को आवाज दी, फिर तो वाटर पार्क में हल्ला मच गया. बेहोश आरुष को ले कर गौरव और अर्चना नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस के बाद शुरू हुआ आरोपप्रत्यारोपों का सिलसिला.

अर्चना और गौरव का कहना था कि क्रीसेंट की तरफ से कोई मदद नहीं मिली, न उन्होंने फर्स्टएड बौक्स दिया और न ही उन के पास स्ट्रेचर था. और तो और, मौके यानी पूल पर कोई इंचार्ज और कोई गार्ड नहीं था. उलट इस के, प्रबंधन का कहना था कि लापरवाही के ये आरोप झूठे हैं. मौके पर लाइफगार्ड मौजूद थे और उन्होंने ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था. हमारे पास खुद की एम्बुलैंस है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...