यह मेसेज सीधा स्वर्ग से आया है जिसे अगर सौ लोगों को फारवर्ड किया तो निश्चित फायदा होगा और नहीं किया , डिलीट कर दिया तो नुकसान होना तय है जैसी पोस्ट गुजरे कल की बात हो गईं हैं . नया अन्धविश्वास तारीख 21 फरबरी 2021 दैनिक जागरण भोपाल के रविवारीय संस्करण में देखने में आया . साप्ताहिक भविष्यफल के उपर एक बॉक्स में वैधानिक सी चेतावनी खासतौर से लिखी गई थी कि अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर वाल पेपर धार्मिक चिन्हों बाला या किसी देवी देवता के फोटो का है तो इसे हटा लें क्योंकि सोशल मीडिया पर आये दिन आपत्तिजनक पोस्ट आती रहती हैं जिनसे एक प्रकार का दोष उत्पन्न होता है .

इस चेतावनी में सलाह दी गई थी कि मोबाइलधारक अगर अपने मोबाइल से सकारात्मक उर्जा प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रकृति के सुन्दर दृश्यों या अपनी राशि के मुताबिक रंगों का वाल पेपर लगाएं . अव्वल तो दुनिया की सबसे बडी बकबास ही राशिफल या भविष्यफल है अब उससे भी बडी बकबास मोबाइल स्क्रीन बताई जा रही है जिसके बाल पेपर का चुनाव अगर आपने मन मुताबिक किया तो यह एक ऐसा दोष है जिसका वर्णन ही किसी धर्म ग्रन्थ में नहीं है और जिन जिन दोषों का है वे भी इसी तरह वक्त वक्त पर गढ़े गए होंगे जिससे लोग डरें और दान दक्षिणा की तादाद में कोई कमी न आए .

ये भी पढ़ें- Valentine Special: जब पार्टनर हो इमोशनल तो कैसे निभाएं साथ

अब भला अख़बार में भविष्यफल देकर जीविका चलाने बाला ज्योतिषी क्यों चाह रहा है कि लोग धार्मिक चिन्हों बाला और देवी देवताओं बाला वाल पेपर हटा लें .  इस सवाल का जबाब पूरी धूर्तता से चेतावनी के अंत में दिया भी गया है अपनी राशि के अनुसार वाल पेपर का रंग चुनें .लोंचा यह है कि आज के युवा अपनी राशि तो जानते हैं लेकिन राशि का शुभ रंग उन्हें नहीं मालूम जिसके लिए उक्त चेतावनी प्रकाशित की गई जिससे लोग ज्योतिषियों की तरफ भागें .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...