देश दुनिया में कहानियों को ऑडियो वर्जन में सुनने की एक परंपरा काफी समय से रही है, लेकिन भारत में अभी इसकी शुरुआत है. कहानियां तो यहां खूब पढ़ी जाती हैं, लेकिन जब ऑडियो फॉर्मेट में इन्हें बाजार में उतार जाता है तो लोगों को शायद पता नहीं चल पाता, इसलिये दिलचस्पी कम दिखती है.

इसी क्षेत्र में कई सालों से काम कर रही कम्पनी स्टोरीटेल अब भारत में इन कहानियों के ऑडियो वर्जन के ट्रेंड को बढ़ाने उतरी है. यूरोप में ऑडियो बुक्स का प्रमुख प्लेटफॉर्म स्टोरीटेल भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है. स्टोरीटेल की स्ट्रीमिंग सर्विस, जिसे कुछ-कुछ ऑडियो बुक्स का नेटफ्लिक्स संस्करण कहा जा सकता है, के यूजर्स अपने मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड करके अनलिमिटेड ऑडियो बुक्स सुन सकते हैं. भारतीय भाषाओं पर फोकस करने वाली यह पहली ऑडियो बुक्स सब्सक्रिप्शन सर्विस है.

भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती हुई संख्या, दूरदराज तक तेज रफ्तार मोबाईल ब्रॉडबैंड की पहुंच और सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विसेज के लोकप्रिय उभार ने मिलकर वह माहौल तैयार किया है जिसमें लोगों में और अधिक कहानियों तक पहुंचने की ललक बढ़ी है. स्टोरीटेल का लक्ष्य है भारत में ऑडियो बुक्स इंडस्ट्री में हिस्सेदारी करते हुए उसकी ग्रोथ को संचालित करना. 8 देशों में 5 लाखसब्सक्राइबर्स स्टोरीटेल ऑडियो बुक्स सुनते हैं. भारत नौवां देश है जहां कम्पनी की सर्विसेज लांच हो रही हैं.

भारत में स्टोरीटेल अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में शुरुआत कर रहा है. लांच के समय 500 से अधिक किताबें प्लेटफार्म पर होंगी, जिनमें मराठी की 230, हिंदी की 115 और अंग्रेजी की 60 ऑडियो बुक्स शामिल हैं. इसके अलावा कुछ चुनिंदा ई-बुक्स भी प्लेटफार्म पर होंगी. लांच के समय ही मराठी में “मृत्यंजय” और हिंदी में “राग दरबारी” जैसे क्लासिक कैटेलॉग में शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...