रोज-रोज वही एक रूटीन से घरेलू महिलाएं ऊब जाती हैं. घर परिवार में वो इतना व्यस्त हो जाती हैं कि वो अपनी इच्छाओं को दबा लेती हैं और अपने लिये तो जैसे जीना ही भूल जाती हैं.न तो वो अपने लिये ही वक्त निकाल पाती हैं और न ही अपना करियर बना पाती हैं. जिसके लिये उन्हें बेहद मलाल रहता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, महिलाओं में खास किस्म की इच्छा शक्ति होती है, उन में एक साथ कई काम करने की शक्ति होती हैं. जिसके चलते वे किसी भी काम को पूरा करके ही सांस लेती हैं. वो परिवार के सभी सदस्यों की पसंद नापसंद का ख्याल रखती हैं लेकिन पुरुषों में ये खूबियां नहीं होती. महिलाओं के लिए कोई काम नामुमकिन नहीं है. जरूरत है तो उस काम को मन लगाकर करने की.

लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं, बस अपना हौसला बुलंद रखिये और घर बैठे ही अपना करियर बनाइये.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास फैलाता अंतिम संस्कारों का लाइव टेलीकास्ट

योगा कोच

जो महिलाएं फिटनेस या योगा के प्रति अपना शौक रखती हैं वो महिलाएं इसे अपने करियर के रूप में अपनाकर अपने करियर को नई चमक दे सकती हैं. इससे आप अपने स्वस्थ का भी ध्यान रख सकती हैं व घर बैठे अच्छी कमाई भी कर सकती हैं.

फ्रीलांसर राइटर

अगर आपको लिखने की शौकीन हैं.तो आप अख़बारों ,मैगज़ीन,या वेबसाइट मे फ्रीलांसर लेखक के रूप मे काम कर सकती हैं .इसमे सैलेरी भी काफी अच्छी होती है और आपको एक नई पहचान मिलती है.

सिलाई

अगर आप सिलाई करना जानती है. तो आप अपना घर में ही बुटीक खोल सकती हैं. जो महिलाऐं कम पढ़ी लिखी हैं. वो भी इस काम को अपना सकती है और अपनी एक नई पहचान बना सकती हैं. इस काम मे कमाई भी बहुत अच्छी हैं. बस आप मे नये डिजाइन की कल्पना का हुनर होना जरूरी है .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...