रोज-रोज वही एक रूटीन से घरेलू महिलाएं ऊब जाती हैं. घर परिवार में वो इतना व्यस्त हो जाती हैं कि वो अपनी इच्छाओं को दबा लेती हैं और अपने लिये तो जैसे जीना ही भूल जाती हैं.न तो वो अपने लिये ही वक्त निकाल पाती हैं और न ही अपना करियर बना पाती हैं. जिसके लिये उन्हें बेहद मलाल रहता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, महिलाओं में खास किस्म की इच्छा शक्ति होती है, उन में एक साथ कई काम करने की शक्ति होती हैं. जिसके चलते वे किसी भी काम को पूरा करके ही सांस लेती हैं. वो परिवार के सभी सदस्यों की पसंद नापसंद का ख्याल रखती हैं लेकिन पुरुषों में ये खूबियां नहीं होती. महिलाओं के लिए कोई काम नामुमकिन नहीं है. जरूरत है तो उस काम को मन लगाकर करने की.

लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं, बस अपना हौसला बुलंद रखिये और घर बैठे ही अपना करियर बनाइये.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास फैलाता अंतिम संस्कारों का लाइव टेलीकास्ट

योगा कोच

जो महिलाएं फिटनेस या योगा के प्रति अपना शौक रखती हैं वो महिलाएं इसे अपने करियर के रूप में अपनाकर अपने करियर को नई चमक दे सकती हैं. इससे आप अपने स्वस्थ का भी ध्यान रख सकती हैं व घर बैठे अच्छी कमाई भी कर सकती हैं.

फ्रीलांसर राइटर

अगर आपको लिखने की शौकीन हैं.तो आप अख़बारों ,मैगज़ीन,या वेबसाइट मे फ्रीलांसर लेखक के रूप मे काम कर सकती हैं .इसमे सैलेरी भी काफी अच्छी होती है और आपको एक नई पहचान मिलती है.

सिलाई

अगर आप सिलाई करना जानती है. तो आप अपना घर में ही बुटीक खोल सकती हैं. जो महिलाऐं कम पढ़ी लिखी हैं. वो भी इस काम को अपना सकती है और अपनी एक नई पहचान बना सकती हैं. इस काम मे कमाई भी बहुत अच्छी हैं. बस आप मे नये डिजाइन की कल्पना का हुनर होना जरूरी है .

होम ट्यूशन

अगर आप अच्छी पढ़ी लिखी महिला हैं. तो आप बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ा सकती हैं. इससे अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाह रखती हैं तो आपका वो सपना भी साकार हो सकता है .ये औनलाइन का जमाना है तो अब आप औनलाइन ट्यूटर भी बन सकती हैं. यही नहीं अगर आप भाषाओँ का ज्ञान रखती हैं. तो घर बैठे देश- विदेश के विद्यार्थियों को औनलाइन पढ़ा सकती हैं.

ब्यूटीशियन

इस कार्य में महिलाओं को महारत हासिल है. आज कल कई किस्म के मेकअप होते हैं. आप अपना एक पार्लर शुरू कर सकती हैं, ज्यादा बड़ा भी नहीं तो घर मे ही खोल सकती हैं. और धीरे धीरे अपने काम मे बड़े स्केल तक ले जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रेस का धंधा

कैसे करें सपना साकार

अगर आप अपनी पहचान बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको संघर्ष तो करना पड़ेगा ही साथ में अपने घर परिवार का भी ख्याल रखना होगा जिसके लिये जरूरी हैं कि आप ये टिप्स अपनाये.

*सुबह जल्दी उठकर घर के काम निपटायें और फिर अपने काम को समय दें.

*अपना एक टाइम टेबल बनाये क्युकी हर काम  के लिये समय प्रबंधक होना अति आवश्यक है. इससे आप अपने परिवार को और अपने काम  को सही ढंग से समय दे सकेंगी.

*अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें क्युकी जब आप स्वस्थ होंगी तभी सही तरीके से काम कर सकेंगी.

*घर के कुछ कामो की ज़िम्मेवारी अपनी सास -ससुर  को दें, जैसे बाज़र से सब्जी लाना या बच्चो को स्कूल, टूशन से लाना.

*आपके पति का सहयोग होना अति आवश्यक है इसलिये आप जो भी करना चाहती है उसमे उनकी रजामंदी व सहयोग बहुत जरूरी है.

*रोजाना स्पेशल डिश न बनाकर हफ्ते में एक या दो दिन ही स्पेशल डिश बनाये.

*आप सुपर वूमेन बनने की कोशिश गलती से भी न करें. क्युकी हर इंसान की एक काम करने की क्षमता होती है और अगर आप उससे  ज्यादा काम करती हैं तो आपका शरीर अस्वस्थ हो सकता है.

ये भी पढ़ें- होना चाहते हैं सफल तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...