आज तक आप ने केवल लड़के और लड़कियों के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स के बारे में सुना होगा, लेकिन अब समलैंगिकों के लिए भी भारत में पहला मैरिज ब्यूरो खोला गया है, जिस के जरिए अब गे और लैस्बियन भी भारत और विदेशों में अपना सही पार्टनर खोज पाएंगे.

किस ने की है शुरुआत

यह मैरिज ब्यूरो गुजरात के एक एनआरआई बेनहर सैमसन ने खोला है. सैमसन इस से पहले 2013 में गे कम्यूनिटी के लिए सेरोगेसी में मदद कर रहे हैं. सैमसन बताते हैं कि इस मैरिज ब्यूरो पर काम शुरू किए अभी सिर्फ 3 महीने हुए हैं. अब तक हमें करीब 250 इंक्वारी आई हैं और 24 लोगों ने नाम एनरोल कराया है. अभी इन के मैच को ढूंढ़ा जा रहा है. पार्टनर मिल जाने पर उस शख्स को 5 हजार डौलर (करीब 3.3 लाख) का भुगतान करना पड़ेगा.

क्या है उद्देश्य

इस मैरिज ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य समलैंगिकों को भारत और विदेशों में सही पार्टनर खोजने में मदद करना है. इस मैरिज ब्यूरो का दावा है कि ये गे और लेस्बियन कम्युनिटी में चाहें कोई डाक्टर, इंजीनियर हो या आईआईटी, एक्टर या फिर कोई और उसे सही पाट्रनर खोज कर दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...