यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका नाम है 'फर्स्ट नाइट'. यह वीडियो झूठे रेप केस पर बनाई गई एक शार्ट फिल्म है. इस शार्ट फिल्म को ट्रेवलिंग सिनेमा शॉटर्स की तरफ से बीते 10 अप्रैल को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर क्यों एक लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड की वीडियो बनाने की जरूरत पड़ी.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कबीर नाम का एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ असहज महसूस करता है और उसके साथ बिताए गये निजी पलों को लैपटॉप में रिकॉर्ड कर लेता है. लड़की इस दौरान नशे में रहती है. वीडियो के अंत में लड़का एक मैसेज देता है और कहता है कि 'वो अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करता है, पर वो उसके साथ कुछ भी करने से डरता है, इसलिए वो उन पलों को रिकॉर्ड कर लेता है'.
कबीर ऐसे करने के पीछे एक खास वजह बताते हुए कहता है कि उसका एक दोस्त एक लड़की के साथ 3 सालों से रिलेशन में था. इसके बावजूद भी लड़की ने उस पर रेप का केस कर दिया और उसे चार दिनों तक हवालात में रहना पड़ा. अंत में कबीर कहता है कि बलात्कार की ज्यादातर घटनाएं झूठी होती है. उसने दिल्ली महिला आयोग के रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अप्रैल 2013 से जुलाई 2014 के बीच दर्ज किए गये 53.2 फीसदी रेप के मामले गलत थे.
आप भी देखिए ये पूरा वीडियो