ब्रिटेन में पत्नियों की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि ब्रिटेन के वेल्स में सबसे बड़ा स्विंगर फेस्टिवल हुआ, जिसमें करीब 700 लोग शामिल हुए है. जानकारी के मुताबिक ये फेस्टिवल सीक्रेट लोकेशन पर होता है और सिर्फ मेंबर्स को ही कुछ दिन पहले इसकी इन्फॉर्मेशन दी जाती है. यहां लोग नेकेड या अंडरवियर में घूम सकते हैं. दरअसल उन्हें इसके लिए स्ट्रिक्ट रूल्स के मुताबिक चलना होता है.
बताया गया है कि 3 दिन चले इस फेस्टिवल में अकेले व्यक्ति के लिए एक दिन की टिकट 5000 रुपए थी. वहीं, करीब 16,000 रुपए में 3 दिन की कपल टिकट अवेलेबल थी. बता दें कि पिछलने 3 साल से आयोजित हो रहा यह फेस्टिवल सेक्स पार्टियों और वाइफ स्वैपिंग (पत्नियों की अदला-बदली) के लिए फेमस है.
इस फेस्टिवल की खासियत
इस बार फेस्टिवल में होटल जैसी स्टाइल वाले टेंट्स का भी अरेंजमेंट था. लोग चाहें तो इन लोकेशंस पर खुद के टेंट, गाड़ियां और मोटरहोम भी ला सकते हैं. या टेंट रेंट पर ले सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें गेस्ट्स के लिए बड़े-बड़े ट्विन बेड्स का इंतजाम किया गया. इसमें रहने का चार्ज करीब 56 हजार रुपए था.
म्यूजिक थीम पर पार्टी का फ्यूजन
बताया जा रहा है कि इस फेस्टिवल पर लोग हॉट टब में नहाते हैं, डिफरेंट कॉस्ट्यूम्स में घूमते हैं और डेक चेयर्स पर बैठकर बातें करते हैं. यहां सेक्स थीम पर धमाल मचाने के लिए नाइट क्लब का भी इंतजाम किया जाता है. इसके अलावा ग्रुप सेक्स पार्टियां भी ऑर्गेनाइज की जाती हैं. वाइफ स्वैपिंग इस फेस्टिवल की मेन अट्रैक्शन रहता है, जिसमें कोई भी किसी के पार्टनर के साथ सेक्स कर सकता है.