अभी पिछले साल दिसंबर में भारत देश में नोटों को लेकर लहर दौड़ रही थी. हर कहीं नोटों की कमीं थी, तो कहीं लोग 500 और 1000 के नोट पानी में फेंक रहे थे, तो कहीं लोग अपने नोटों को लेकर बैंक के सामने लाइन में खड़े थे. किसी के पास टाइम नहीं था. आजकल के युवा भी अपनी गर्लफ्रैंड और ब्वॉयफ्रैंड को भूलकर बैंक और एटीएम की लाइन में खड़े थे.
लेकिन इन सबके बीच एक आशिक ऐसा था जिसको ना बैंकों से मतलब, ना पुराने और नये नोटों से मतलब. यहां तक की उसके लिये तो ये सारे नोट एक कागज के टुकड़े के समान हैं. आप समझ ही गये होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं, जी हां हम सोनम गुप्ता के आशिक की बात कर रहे हैं. उसके हाथ जो नोट लगा उसने सोनम गुप्ता की बेवफाई का कच्चा चिठ्ठा नोट पर खोल दिया, लेकिन अब सोनम भी चुप नहीं बैठी है. हाल ही में फेसबुक पर उसका वीडियो जारी किया है.
शायद सोनम गुप्ता को अपने आशिक की ये बात अच्छी नहीं लगी और उसने अपनी बेवफाई के इल्जाम को झूठा करने का फैसला ले ही लिया. इंटरनेट पर ये वीडियो अपलोड किया गया है. जिसमे सोनम गुप्ता अपनी बेवफाई का सबूत देती है.
वीडियो में देखा गया है सोनम इंटरव्यू के दौरान काफी भावुक होती दिखती है और बताती है कि उसके कारण उसके घर वाले कितने हैं परेशान. वायरल वीडियो में सोनम अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए रोती दिखी, साथ ही सोनम का कहना है कि उनके पापा कहते हैं कि उनकी बेटी के कारण उनकी बदनामी हुई है. ऐसा सोचकर कभी-कभी उनका मन सुसाइड करने का मन करता है.