“सोनम गुप्ता” यह काल्पनिक नाम कुछ महीने पहले अगस्त में 10 रुपये के एक बेहद खस्ताहाल नोट पर नजर आया था, और फिर हाल ही में दिखा 2,000 रुपये के नए जारी नोट पर, जिसपर लिखा था – ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. बस फिर क्या, सोशल मीडिया पर यह नाम फैलता चला गया और ऐसा वायरल हुआ कि बहुत-सी नामचीन हस्तियों को पछाड़कर अब टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी की लिस्ट में पहुंच चुकी है “बेवफा सोनम गुप्ता”.
सर्च इंजन गूगल द्वारा जारी की गई सूची (टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी) में गूगल ने “सोनम गुप्ता” को तीसरा स्थान दिया है. कुछ समय पहले जब देश नोटबंदी के दौर से गुजर रहा था, उसी वक्त अचानक से सोनम गुप्ता आयी और सोशल मीडिया पर ‘बेवफाई की पहचान’ बन कर छा गई.
गूगल द्वारा बुधवार को जारी की गई ताज़ा सूची में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टॉप ट्रेंडिंग हैं, और दूसरे स्थान पर हैं रियो ओलिम्पिक 2016 में भारत के लिए पदक दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु. हालांकि गूगल के वर्ल्ड वाइड ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं रियो ओलिम्पिक 2016, और उसके बाद ‘पोकेमॉन गो’, जिसने कई देशों में तहलका मचा रखा है.
सर्च इंजन के अनुसार, टॉप फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर हैं सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’, और उसके ठीक पीछे थी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कबाली’. शाहिद की ‘उड़ता पंजाब’, अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ और फिर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी टॉप 5 फिल्मों में शामिल रहीं. गूगल की सूची में शामिल अन्य चर्चित नामों में अर्नब गोस्वामी, दीपा करमाकर, दिशा पाटनी, पूजा हेगड़े, साक्षी मलिक, विजय माल्या, उर्वशी राउतेला भी शामिल हैं.