फेसबुक पर आजकल आप को एक नई चीज दिखाई दे रही होगी #Sixwordstories. आप सोच रही हैं कि आखिर ये #Sixwordstories है क्या? आप को इस की जानकारी नहीं होगी लेकिन फिर भी आप इस का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि आप की फ्रैंड ने अपनी वौल पर पोस्ट किया है तो भला आप उस से पीछे कैसे रह सकती हैं.

क्या है #Sixwordstories

#Sixwordstories कहानी को मात्र छह शब्दों में कहने की एक कला है जिस में सिर्फ छह शब्दों में पूरी कहानी को बयां किया जाता है.

कैसे हुई शुरुआत

अर्नेस्ट हेमिंग्वे अमेरिका के मशहूर उपन्यासकार लेखक और पत्रकार थे उन्हें एक बार चैलेंज दिया गया छह शब्दों में कहानी कहने का. हेमिंग्वे ने लिखा "For Sale : Baby Shoes, Never Worn". ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने दस डौलर की शर्त के लिए एक रेस्टोरेंट में एक नैपकीन पर यह लाइन लिखी थी. कुछ लोग ऐसा भी कहते है कि उन्होंने अपने बेटे की याद में लिखी थी.

अब क्यों है ट्रैंड में

वैसे तो ये कौंसेप्ट 90 के दशक का है लेकिन एक बार फिर से ट्रैंड में आने के पीछे वजह है अर्नेस्ट हेमिंग्वे जिन्होंने यह ट्रैंड शुरू किया था, उन का जन्मदिन 2 जुलाई को हेमिंग्वे का जन्मदिन है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन की याद में यह सिलसिला फिर से शुरू हुआ है. हालांकि हेमिंग्वे एक अंग्रेजी राइटर थे पर लोग बड़े जोरों से हिंदी में भी इस ट्रैंड को फोलो कर रहे हैं. शुरुआत में इस का ट्रैंड केवल ट्विटर पर था लेकिन पिछले कुछ दिन से फेसबुक पर जोरों से चल रहा है. #Sixwordstories नाम से एक साइट भी है जिसे दिसंबर 2008 में पीट बर्ग ने शुरू किया था. इस साइट का उद्देश्य था इस शृंखला को आगे बढ़ाना.

दिमाग में एक प्रश्न अवश्य उठ रहा होगा कि लोगों के पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पहले से ही शब्द कम थे, ऐसे में #Sixwordstories की वजह से कुछ भी नहीं बचेगा. लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि इस से आप की लेखन कला में सुधार होगा. आज किसी के पास इतना समय नहीं है कि वे लंबीलंबी कहानियां पढ़े, उन्हें हर चीज मैगी की तरह बस 2 मिनट में खत्म करनी होती है. ऐसे में आप अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कह पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...