अगर आप गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं, तो आप अकेली नहीं हैं. आज हर 7 में से 1 दंपती के साथ यह समस्या है. एक सामान्य धारणा है कि बांझपन महिलाओं की समस्या है, लेकिन बांझपन के हर 3 केस में से 1 का कारण पुरुष होता है. बांझपन के बारे में पता केवल तब नहीं चलता जब कोई दंपती काफी प्रयासों के बाद भी संतान सुख प्राप्त नहीं कर पाते, बल्कि कई लक्षण हैं जो बहुत पहले ही इस बारे में संकेत दे देते हैं.

पुरुषों में बांझपन के लक्षण

अधिकतर पुरुष जो बांझपन की समस्या से जूझ रहे हैं वे पिता बनने की अक्षमता के अलावा बांझपन के लक्षणों को पहचान नहीं पाते. पुरुष बांझपन से ये संकेत और लक्षण जुड़े हुए हैं: टेस्टिकल की असामान्यता मुख्य है. टेस्टिकल्स अर्थात वर्षण में ही स्पर्म का निर्माण और संग्रह होता है. अगर इन का आकार छोटा है या सही स्थान पर नहीं हैं अथवा किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो इस से सीमन की गुणवत्ता प्रभावित होगी, जो प्रजनन क्षमता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है. अगर मेल सैक्स हारमोन टेस्टोस्टेरौन जो स्पर्म के निर्माण में सम्मिलित होता है का स्तर असामान्य रूप से कम होता है तो यह सीधे तौर पर प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है. इस असंतुलन से छोटे कड़े टेस्टिकल्स हो जाते हैं व हेयर ग्रोथ में परिवर्तन आ जाता है. आमतौर पर सैक्स करने की इच्छा में भी परिवर्तन आ जाता है. टेस्टिकल्स में सूजन आ जाती या दर्र्द होता है. इरैक्शन और इजेक्युलेशन में समस्या पैदा हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...