इंटर की परीक्षा के टौपर्स घोटाला को लेकर बिहार को एक बार फिर कलंकित होना पड़ा है. इंटर आर्टस टौपर रूबी राय से पूछा गया कि पौलिटिकल साइंस में किस चीज की पढ़ाई होती है, तो उसने कुछ देर सोचने के बाद जबाब दिया कि पौलिटिकल साइंस में खाना बनाने की पढ़ाई होती है. रूबी के इस बेतुके जबाब ने बिहार के पूरे एजुकेशन सिस्टम को ही कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. देश भर में इंटर टौपर्स की कलई खुलने पर बिहार के सिर पर एक बार फिर कलंक लग गया है.

अब सरकार अपनी नाक बचाने के लिए टौपर्स की दुबारा टेस्ट लेने के बाद उनके रिजल्ट को रद्द कर दिया है, पर इस पूरे मामले की अगर गहराई से और सही जांच हो, तो कई बड़ी मछलियां कानून के फंदे में फंस सकती हैं. मुख्यमंत्री फिलहाल गहराई से जांच करने की बात कह रहे हैं, पर शिक्षा माफियाओं से निबटना उनके लिए काफी बड़ी चुनौती होगी.

इंटर साइंस और आर्टर्स के टौपर्स को लेकर बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड कई दिनों तक असमंजस की हालत में रहा. टौपर्स की योग्यता पर सवालिया निशन लगने के बाद बोर्ड ने टौपर्स का इंटरव्यू लेने का फैसला किया. मामला तब सामने आया जब एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में टौपर्स सब्जेक्ट का सही उच्चारण तक नहीं कर सके.

इंटर आर्टर्स टौपर्स को बिहार बोर्ड ने इंटरव्यू के लिए बुलाया. इंटर आटर्स टौपर रूबी राय को छोड़कर सभी 13 टौपर्स बोर्ड के दफ्तर में पहुंच गए. रूबी राय के पिता ने बोर्ड को पत्र के जरिए सूचित किया किया कि रूबी डिप्रेशन की शिकार हो गई है, इसलिए वह बोर्ड के इंटरव्यू में नहीं पहुंच सकती है. उसके ठीक होने के बाद वह बोर्ड के सामने हाजिर होगी. बोर्ड के पैनल ने सभी टौपर्स से 30-30 सवाल पूछे और सभी ने अधिकतर सवालों के सही जबाब दिए. पैनल में 11 शिक्षकों की टीम मौजूद थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...