शादियां तो आप ने बहुत देखी होंगी लेकिन क्या कभी आप ने ऐसी शादी भी देखी है जिस ने दुनियाभर में वाहवाही बटोरी हो. वाहवाही बटोरने वाली बात तो थी ही, क्योंकि उस में करीब 6,600 करोड़ रुपए जो खर्च किए गए, जिस के कारण वह दुनिया की सब से कौस्टली वैडिंग बन गई. मौका था रूस के अरबपति तेल कारोबारी मिखाइल गुस्तेरीव के बेटे सईद गुस्तेरीव की शादी का, जिन्होंने मास्को के लग्जरी रेस्त्रां साफिशा में 20 वर्षीय खादिजा उजहाखोवा जो मैडिकल की पढ़ाई कर रहा है से शादी की. देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि अरेंजमैंट ही इतना कमाल का था.
गेस्ट्स के ऐंटरटेनमैंट में कमी न आए इस के लिए वर्ल्ड फेमस गायक जेनिफर लोपेज और एनरीज को 6 करोड़ रुपए दे कर बुलाया गया. उन्होंने अपनी बेहतरीन परफौर्मेंस से सब का दिल जीत लिया. पूरे वैन्यू को दुनियाभर के बेहतरीन फूलों से सजाया गया, जिस से पूरा वैन्यू महकता रहा. खाना ही शाही रखा गया. दुलहन खाजिदा का गाउन भी मामूली नहीं था बल्कि उसे पेरिस से 16 लाख रुपए दे कर डिजाइन करवाया गया, जिस का वजन ही कई किलो था और जब इस गाउन को पहन कर खादिजा हौल के लिए निकलीं तो उस गाउन को संभालने के लिए कई लोगों को उन के साथ चलना पड़ा. जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना खास और हैवी होगा उन का गाउन. उन की पूरी ज्वैलरी डायमंड से बनी हुई थी तो उन की खूबसूरती में चारचांद लगा रही थी. सैलिबे्रशन को और रिच लुक देने के लिए मकान जितना बड़ा केक बनवाया गया जिसे फूलों से डैकोरेट किया गया था. हौल के बाहर एक दो लग्जरी कारें नहीं बल्कि सैकड़ों लग्जरी कारों की लाइन लगी हुई थी.समारोह के अंत में आतिशबाजी के साथ मेहमानो को कीमती तोहफे दे कर विदा किया गया. तो हुई न आलीशान शादी.