अकसर हम ‘किस’ को ले कर अजीबअजीब सवाल करते हैं. जैसे किस करते समय नाक क्यों टकराती है? आंखें क्यों बंद हो जाती हैं? चेहरे पर एकदम से स्माइल क्यों आ जाती है? लेकिन इन सवालों के पीछे की वजह को कभी जानने की कोशिश नहीं करते.

नाक टकराने के बारे में तो नहीं पता लेकिन मनोवैज्ञानिक पौली डाल्टन और सेंड्रा मर्फी ने अपने अध्ययन में आंखें बंद होने के कारणों का पता लगा लिया है. इन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि विजुअल टास्क के साथसाथ यदि दूसरी क्रियाएं जारी रहती हैं तो हमारा ध्यान बट जाता है. अध्ययन के दौरान लोगों को सैंस औफ टच के साथ ही विजुअल टास्क दिया गया और उन की परफौर्मैंस को मापा गया. अध्ययन में पाया गया कि जब लोगों की आंखें दूसरे कामों में व्यस्त थीं तो सैंस औफ टच में ध्यान नहीं लगा पाए और उन का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ.

स्टडी के निष्कर्ष में कहा गया कि किसिंग और सैक्स के दौरान हमारा फोकस सैंस औफ टच पर होता है न कि किसी विजुअल टास्क पर. डा. डाल्टन ने बताया कि इसीलिए जब हमारा ध्यान किसी और जगह होता है तो हम आंखें बंद कर लेते हैं और हमारा ध्यान एक काम पर केंद्रित हो जाता है.

किस के कई फायदे

किस स्ट्रैस को कम कर के बौडी को रिलैक्स करता है.

किसिंग से पाचन शक्ति और जीवनकाल में वृद्धि होती है.

किसिंग के समय हमारे चेहरे की मांसपेशियों की कसरत होती है, जिस से हमारे गाल कसे हुए और कोमल बनते हैं.

कैलोरी घटाने के लिए भी किस फायदेमंद होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...