आजकल बौलीवुड सैलिब्रिटीज हों या मौडल्स पब्लिसिटी स्टंट करने से नहीं घबरातीं. किसी भी चीज पर कमैंट कर सकती हैं, किसी के साथ भी फोटो क्लिक कर के अपलोड कर सकती हैं, किसी भी तरह के कपड़े पहन सकती हैं, ताकि लोगों के बीच मुफ्त की पब्लिसिटी हो सके.

आजकल जयपुर में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. रात में जब अधिकांश लोग अपने अपने घरों में होते हैं, तब एक लड़की लाल बिकनी पहन कर खुलेआम घूमती हुई दिख रही है.

इस लड़की को देख कर ऐसा लगता है कि शौपिंग कर ने निकली है, पर शौपिंग नहीं करती सिर्फ भीड़ भरे बाजार में टहलती है. इसे देखते ही लोगों के फोन के कैमरे औन हो जाते हैं. जब लोग उसे टोकते हैं तो कहती है आप लोग घबराइए मत, मेरी सब के साथ सैटिंग है, मैंने यहां डयूटी कर रही पुलिस को बता दिया है कि मैं ऐसी हालत में घूम रही हूं, मेरी सुरक्षा का ध्यान रखें. बात यहीं खत्म नहीं होती ये लड़की कौंफिडैंस के साथ यह भी कहती है कि कुछ पालिटिकल पार्टी से मेरी जान पहचान है, आप लोग नैरो माइंडेड हैं, मैं बोल्ड हूं, प्लीज अपना काम करें.

पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करेगा

दरअसल ये बिकनी गर्ल मौडलिंग का क्रेज लिए इस तरह से घूम रही है, ताकि उसे मौडलिंग के कुछ औफर मिल सकें.  इस की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बिकनी गर्ल को औफर मिलते हैं या नहीं, ये तो समय आने पर ही पता चलेगा. लेकिन इस बिकनी गर्ल ने अपनी सुरक्षा को ताक पर रख कर जयपुर के लोगों के होश जरूर उड़ा दिए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...