गीता की शादी जबरन एक अधेड़ के साथ की जा रही थी. लड़की के मां-बाप भी उस पर विवाह का दबाब बना रहे थे. मां-बाप ने 50 हजार रूपए में उसका सौदा उत्तर प्रदेश के अधेड़ कारोबारी से तय कर दिया था. नवादा जिला के रजौली थाना के धमनी गांव की घटना है. इस बात की भनक लगने पर मुखिया और सरपंच लड़की के घर पहुंच गए और लड़की के बाप को फटकार लगाने लगे. विवाद बढ़ता देख कर कारोबारी आपने आदमियों के साथ भाग निकला. शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कारोबारी को पकड़ने में चुस्ती नहीं दिखाई. रजौली के एसएचओ अवधेश कुमार ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि इस बारे में लिखित शिकायत मिलने पर ही कारवाई होगी. लड़की की मौसी उत्तर प्रदेश में रहती है और उसी ने अधेड़ कारोबारी को विवाह के लिए तैयार किया था. पिछले 18 अप्रैल को विवाह कराने के लिए सभी लोग मंदिर की ओर निकलने की तैयारी में थे. इसी बीच मुखिया और सरपंच के हल्ला मचाने से गांव के लोग जुट गए.
बिहार के नवादा जिला के कौवाकोल गांव की रहने वाली सुगंध की शादी 13 साल की उम्र में कर दी गई थी. तब वह जानती भी नहीं थी कि विवाह किस चिड़िया का नाम है? आज 22 साल की सुगंध का यह हाल है कि उसके 3 बच्चे हो गए हैं और वह जिस्मानी रूप से इतनी कमजोर है कि ठीक से चल-फिर नहीं पाती है. लड़कियों के खेलने और पढ़ने की उम्र में उसकी शादी कर उनके मां-बाप एक तो उनका बचपन छीन लेते हैं और जिस्मानी एवं मानसिक रूप से कच्ची होने के बाद भी बच्चे को जन्म देने की वजह से वह अपनी बेटी और उसके बच्चे की जान को खतरे में डाल देते हैं.