नवसर्जन अहमदाबाद की एक एन जी ओ है जिसके कर्ता धर्ता कीर्ति राठौर और कांतिलाल परमार डॉक्टर अंबेडकर वचन प्रतिबद्धता समिति से भी जुड़े हैं. इन दोनों ने 16 फुट का एक साबुन तैयार करवाया है जिसे 9 जून को अहमदाबाद में डिस्प्ले किया जाएगा. यह खास साबुन एक खास मकसद से एक खास हस्ती उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए खासतौर से वाल्मिक समाज की एक आम महिला से बनवाया गया है. कांतिलाल और कीर्ति की मंशा है कि आदित्यनाथ इस साबुन से नहाकर अपनी शुद्धि कर लें.

यह पहला मामला है जिसमें एक महंत को ही अशुद्ध करार दिया जा रहा है. आमतौर पर मुख्यमंत्रियों को फूल, गुलदस्ते, शॉल, श्रीफल वगैरह भेंट किए जाते हैं पर गुजरात का दलित समुदाय योगी को यह अनूठा साबुन इसलिए देगा कि कुछ दिन पहले ही जब वे कुशीनगर इलाके की दलित मुसहर बस्ती में दौरे पर गए थे तब उनकी तरफ से प्रशासन ने मुसहर दलितों को साबुन, शैम्पू और आजकल का इत्र यानि डियो बांटते यह नसीहत भी मुफ्त दी थी कि वे लोग मुख्यमंत्री के सामने इन खुशबूदार आइटमों को लगाकर ही जाएं. आदित्य नाथ को बदबू से परहेज है या दलितों से यह अफसरों ने नहीं बताया.

बात गुजरात के दलितों को बेइज्जती वाली लगी सो अपनी इज्जत और स्वाभिमान दिखाने उन्होंने 16 फुट के भीमकाय साबुन वाला फैसला ले लिया जिस पर योगी और उनकी सरकार की खासी छीछालेदार हो रही है कि वे भी दलित विरोधी टाइप के हैं. (यह किसी ने न पूछा न सोचा कि वे या कोई और दलित हितैषी थे ही कब)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...