लड़कियों पर अश्लील कमेंट करना या फब्ती कसना लड़कों का फैशन सा बन गया है. वो अक्सर लड़कियों पर इतने गंदे कमेंट करते हैं, कि कभी कभी तो लड़की उन्हें चांटा भी मार देती है, पर ये लड़के कभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं क्योंकि उन्हें तो कमेंट करने की आदत पड़ी हुई होती है ना. तो इस लिए वो तो कमेंट करेंगे ही, चाहे कुछ भी हो जाए, पर कभी किसी ने सोचा है की ऐसे कमेंट से आप पर और उस लड़की पर कितना प्रभाव पड़ता है.

आपके एक कमेंट से उस लड़की को लड़कों से नफरत हो जाती है और वो लड़कों को देखना भी पसंद नहीं करती, क्योंकि जब भी वो इस बारे में सोचती है, तो आपके वो गंदे कमेंट उनको याद आते हैं और इसी वजह से वो लड़कों से नफरत करने लगती है.

सोशल मीडिया में भी महिलाओं पर वार

‘यार गुस्सा क्यों हो रही हो, केवल हंसी मजाक था’, अब इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी ऐसा ही सोचता हूं.’ वो शायद उसकी कोई परिचित महिला मित्र थी. लड़के ने किसी ग्रुप में किसी लड़की के बारे में कोई मजाक किया था. जो उसकी दोस्त को अच्छा नहीं लगा. लड़का सफाई भी दे रहा था और बीच-बीच में यह भी कहता ‘इतना तो चलता है’, ‘सब करते हैं’, ‘और सब भी तो कह रहे थे’, ‘तुम कुछ ज्यादा सोचती हो’.

हमारे आसपास हर रोज ऐस होता है. महिलाओं को टारगेट करते चुटकले, अभद्र शब्द, गालियां और अश्लील टिप्पिणियां बड़ी असानी से कह-सुन ली जाती हैं. सोशल मीडिया ने महिलाओं के प्रति ऑनलाइन हमलों को और तेज कर दिया है. अगर आप सेलिब्रिटी या नेता हैं, धर्म, राजनीति, समाज, खासकर महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर राय रखती हैं, तो ऑनलाइन हमलों की आशंका बढ़ जाती है. पढ़े-लिखे कहे जाने वाले लोग महिलाओं को अपमानित करने वाले चुटकले, फोटो व संदेश फॉरवर्ड व शेयर करते चले जाते हैं. महिलाओं की वॉल पर अश्लील बातों से लेकर मार-पीट व यौन शोषण की धमकियां दी जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...