बारिश के मामले में दिल्ली और मुंबई की तुलना हो ही नहीं सकती. लेकिन सितंबर में बारिश के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ दिया है. सितंबर में दिल्ली में जहां 233.3एमएम बारिश हो चुकी है, वहीं मुंबई में सिर्फ 62.9 एमएम बारिश हुई है. इस झमाझम बारिश ने हवा को इतना साफ कर दिया है कि मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहर की तुलना में दिल्ली की हवा कहीं अधिक साफ है.

दिल्ली में पूरे सितंबर के दौरान 125.1 एमएम बारिश सामान्य है. लेकिन सोमवार शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में 233.3 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि मुंबई में इस माह की सामान्य बारिश 341.4 एमएम है, लेकिन अब तक सिर्फ 62.9 एमएम बारिश हुई है. दिल्ली में सितंबर के दौरान इतनी अधिक बारिश साल 2010 में हुई थी.

सितंबर की इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से दिल्ली को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला है. बल्कि दिल्ली की हवा इस समय सबसे साफ शहरों में गिने जाने वाले मुंबई,अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरु आदि से साफ चल रही है. सीपीसीबी के एयर इंडेक्स के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 52 है. जबकि मुंबई का 79, बेंगलुरु का 80, पुणे का76 और अहमदाबाद का 79 दर्ज हुआ. सितंबर में आमतौर पर इतनी साफ हवा दिल्ली में नहीं होती.

स्काईमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में मॉनसून के दौरान सबसे अधिक बारिश अगस्त में होती है. सितंबर में इस तरह की बारिश नहीं होती.

पिछले 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 25.1 एमएम बारिश हुई है. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री पर पहुंच गया है. यह सामान्य से 6 डिग्री कम है. दिल्ली के लगभग हर हिस्से में सोमवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के आसपास रह सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...