फिल्म आंखें की तर्ज पर बैंक मैनेजर ने ही एक युवक को चार दिन की ट्रेनिंग देकर बैंक के एटीएम से करीब साढ़े 18 लाख रुपए पार करवा दिए. इस काम के लिए युवक को 50 हजार रुपये दिए गए. आठ माह पूर्व शामली के इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा के एटीएम में हुई इस वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना के मास्टर माइंड बैंक प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी दिनेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया, चार मार्च 2018 को धीमानपुरा रोड पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास के एटीएम से 18 लाख 37 हजार 300 रुपये चोरी किए गए थे. चोरी का खुलासा बैंक खुलने पर उस समय हुआ, जब एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों ने एटीएम में पैसे नहीं होने की शिकायत की थी. इसके बाद शामली शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दे केस दर्ज कराया.

करीब आठ माह पूर्व 12 फरवरी को एटीएम में लगी दो कैश केसिट खराब हो गई. इस संबंध में बैंक द्वारा मेरठ स्थित एनसीआर कंपनी को शिकायत दी गई थी. 3 मार्च2018 को बैंक कर्मचारी राजीव कुमार व धर्मेन्द्र गिरी द्वारा एटीएम में 28 लाख रुपये डाले गए थे. एटीएम की सुरक्षा बैंक का जनरेटर ऑपरेटर यशपाल करता है. चार मार्च को छुट्टी के दिन एक हेलमेंट पहना युवक खुद को बैंककर्मी बताते हुए एटीएम में घुसा और गेट बंद कर 18 लाख 37 हजार 300 रुपये की रकम निकाल ली.

जांच-पड़ताल में चेतन का नाम सामने आया. पूछताछ में लगा कि इस पूरी घटना का मास्टर माइंड बंतीखेड़ा बैंक शाखा का मैनेजर रोबिन बंसल है. आरोपी ने बताया वह एक लाख का लोन कराने के लिए मैनेजर से मिला तो उन्होंने बिना लोन के ही पचास लाख देने की बात कही. बदले में उसने शामली एटीएम बैंक से रुपये निकाल कर लाने के लिए कहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...