अमिताभ बच्चन सिलवर स्क्रीन के ऐसे पहले अभिनेता हैं, जिन्हें उन के प्रशंसकों ने महानायक का खिताब दिया है. उन से मिलने के लिए हमेशा हजारों लोग लालायित रहते हैं. बिग बी के नाम से मशहूर बच्चन सोनी टीवी पर एक लोकप्रिय शो पेश करते हैं, जिस का नाम है ‘कौन बनेगा करोड़पति’. इस क्विज शो का इस समय 10वां सीजन चल रहा है.

इस सीजन की खास बात यह है कि इस में हर शुक्रवार को स्पैशल एपीसोड टेलीकास्ट किया जाता है, जिस में देश के कर्मवीर को हौट सीट पर बैठने का मौका मिलता है. कर्मवीर यानी ऐसी शख्सियत जिस ने अपनी मेहनत और हिम्मत के बल पर अपनी पहचान बना कर सफलता का नया मुकाम हासिल किया हो.

5 अक्तूबर, 2018 को जब कर्मवीर एपीसोड शुरू हुआ तो केबीसी और बिग बी के लाखोंकरोड़ों चहेते यह देख कर अचंभित हो गए कि जिस अमिताभ की एक झलक पाने, उन्हें छूने या उन से मिलने के लिए लोग पागलपन की हद से गुजर जाते हैं, वही अमिताभ बच्चन उस दिन अपने सामने कर्मवीर की हौट सीट पर बैठे शख्स को नतमस्तक हो कर प्रणाम कर रहे थे. दरअसल, शो में उस दिन एक असाधारण शख्स केबीसी की हौट सीट पर विराजमान थे.

प्रवीण तेवतिया नाम के इस असाधारण शख्स ने 10 साल पहले 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में अपनी जान पर खेल कर डेढ़ सौ से अधिक लोगों की जान बचाई थी.

भारतीय नौसेना की मरीन कमांडो की मार्कोस यूनिट के जिस पहले कमांडो दस्ते ने एनएसजी कमांडो के आने से पहले ताज होटल पर मोर्चा संभाला था, प्रवीण उसी यूनिट का हिस्सा थे. मार्कोस दस्ते के इस कमांडो को आतंकवादियों की तरफ से दागी गई 4 गोलियां लगी थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस जांबाज शूरवीर ने आतंकियों के हौसलों को तोड़ दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...