हेट क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहे. दुनियाभर में धार्मिक अपराध के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. धार्मिक पूर्वाग्रह के चलते एक और भारतीय सिख को अमेरिका में बुरी तरह पीट दिया गया. अमेरिका के औरिगन में एक स्टोर पर काम करने वाले हरविंदर सिंह डोड पर 24 वर्षीय एंड्रू रैमजे ने हमला कर दिया. हरविंदर सिंह की दाढ़ी नोच ली, मुंह पर मुक्के मारे और नीचे गिरा कर लातों से पीटा. उस की पगड़ी उतार कर फेंक दी.
एंड्रू सिगरेट के रोलिंग पेपर खरीदने आया था, पर उस के पास पहचानपत्र नहीं था. हरविंदर सिंह ने उसे बिना पहचानपत्र के जाने को कह दिया. इस पर रैमजे ने उसे मारनापीटना शुरू कर दिया.
एंड्रू पर हेट क्राइम का मामला दर्ज किया गया है. अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार श्वेत एंड्रू के मन में हरविंदर के धर्म को ले कर पूर्वाग्रह थे जिस के चलते उस ने उस पर हमला किया. इस से पहले अगस्त 2018 में भी 2 सिखों पर हमला किया गया था.
दुनियाभर में धार्मिक, नस्लीय अपराध बढ़ रहे हैं. फैडरल ब्यूरो औफ इंवैस्टिगेशन के अनुसार, औरिगन में 2016 से 20117 के दौरान 40 प्रतिशत घृणा अपराध बढे़ हैं. 2017 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि इस वर्ष 7,175 धार्मिक, नस्लीय भेदभावपूर्ण हिंसा के मामले दर्ज किए गए. इन में 8,493 लोगों को शिकार बनाया गया.
2016 में 6,121 हेट क्राइम के मामले दर्ज हुए. 2015 में 5,850 केस दर्ज किए गए. यानी हर साल यह अपराध बढ़ रहा है. इन में धार्मिक, नस्लीय, लैंगिक, समलैंगिकों के साथ हिंसा के अपराध भी शामिल हैं.