मंगेतर मनपसंद हो तो उस के साथ रिश्ते में पूरी तरह डूबना एक लड़की के लिए जाहिर सी बात है. लेकिन किसी वजह से शादी होने से पहले ही टूट जाए तो यह भावनात्मक जुड़ाव लड़की के लिए मानसिक अवसाद की स्थिति बना सकता है.
शादी की धूमधाम वाले घर में आज इतना सन्नाटा पसरा था कि तापसी से मिलने आई उस की सहेली विधि घर में घुसते ही ठिठक गई.
क्या हुआ, रिश्तेदार चले गए? सामान इधरउधर बिखरे पड़े जैसे मातम मना रहे हों. हफ्तेभर में जिस की शादी होने वाली है, वह अंधेरे कमरे में बंद हो कर सो रही थी. वही जो देररात तक जाग कर अपनी शादी की खरीदारी की तसवीरें विधि को साझा किया करती थी. होने वाले पति के साथ अपनी तरहतरह की तसवीरें फेसबुक और व्हाट्सऐप स्टेटस पर डाला करती थी. एक तरह से मंगेतर के आर्कषण में अति उत्साहित व भावविभोर.
विधि को तापसी की मां से पता चला कि तापसी की शादी लड़के वालों ने तोड़ दी थी. ‘आखिर ऐसा क्या हो गया?’ उस ने तापसी को सहारा देते हुए कुरेदा तो वह फूटफूट कर रो पड़ी. मंगेतर से उस का लगाव इतना हो गया था कि शादी के टूट जाने का दर्द प्रेम में खाए धोखे और ब्रेकअप से कम न था उस के लिए. दूसरे, घरपरिवार में उस के मंगेतर का घर के सदस्य की हैसियत से स्थान बन चुका था. शादी टूट जाने से रिश्तेदारों और पहचान वालों में बेइज्जती हो रही थी. ऊपर से सोशल मीडिया में कई तसवीरें तो ऐसी भी साझा हो चुकी थीं जो भारतीय समाज की मानसिकता के हिसाब से शादी के बाद खिंचवाई जाती हैं.