होंठों में ऐसे बात मैं दबा के चली आई, खुल जाए वही बात तो दुहाई है दुहाई. जी हां, यहां एक्ट्रैस रीना रौय एक मशहूर गीत में यही बात कहती नजर आ रही हैं कि दिल है तो राज़ भी है, राज़ है तो उसे सीक्रेट रखना भी जरुरी है. राज़ कह दो तो दिल हल्का होता है पर राज़ को फैलते भी देर नहीं लगती. राज़ को दिल में ही रखो तो दिल पर बोझ हो जाता है. यानी कि ये कैसे मुश्किल हाय, कोई तो बता दे इस का हल हो मेरे भाई. मतलब कश्मकश ये है की दिल का राज़ दिल में ही रखा जाए या फिर उसे किसी के साथ शेयर कर देना चाहिए.
वैसे इस बारे में आशा का कहना है कि मेरा अपनी ही क्लास के एक लड़के से अफेयर चल रहा था यह बात मैं ने सब से छिपाई लेकिन एक दिन अपनी एक फ्रैंड से इस का जिक्र कर गई. मैं ने यह बात उस से शेयर तो कर दी पर फिर मेरी रातों की नींद उड़ गई कि कहीं वह यह बात किसी को बता न दें. मतलब मैं उसे यह बात बता के पछता रही थी.
लेकिन फिर एक दिन उस ने मुझे बताया कि वह लड़का तो कई लड़कियों के साथ फ़्लर्ट कर चुका है तब लगा की बता के सही ही किया. आज वह मेरी सब से अच्छी दोस्त है. वो और मैं अपने हर सीक्रेट एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. यह जरुरी भी है ताकि कोई तो हो जो आप को सलाह दे सके. जिस से आप आपने सीक्रेट के बारे में बात कर के उस का अच्छा बुरा डिस्कस कर सकें. इसलिए जरुरी है कि अपने सीक्रेट शेयर करें लेकिन सहेली के राज़ को भी राज़ रहने दें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन